भगवान गणेश का जन्मदिन गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाता है। सारा देश आज भगवान गणेश की भक्ति में लीन हो चुका है। इंदौर के राजकुमार शाह भगवान गणेश के अनन्य भक्त हैं। भगवान के चाहने वाले पूरे भारत में बहुत सारे लोग हैं लेकिन राजकुमार की भक्ति उन सबसे अलग है। उन्हें गणेशजी की मूर्तियों को जमा करने का शौक है। आपको बता दें कि शाह के पास 4 हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाओं का कलेक्शन है। इनमें मेटल से लेकर सिरेमिक (चीनी मिट्टी), मिट्टी से लेकर वुड और दूसरे माध्यमों में बनाई गई मूर्तियां शामिल हैं। पीपल के पत्ते पर बने सोने के गणेश के अलावा अमेरिकन डायमंड के सुंदर रूप में भी गणेश कलाकृति को राजकुमार शाह ने अपने घर में सजाया है।
शाह के घर में वकील, डांसर, क्रिकेटर, लैपटॉप चलाते गणेश की प्रतिमाएं हैं। खास बात यह है कि सभी चार हजार प्रतिमाओं में से ऐसी कोई भी प्रतिमा नहीं है जो एक दुसरे से मिलती हो। शाह का कहना है कि यदि भगवान राम का नाम लिया जाए तो जहन में तीर-धनुष लिए भवगान की आकृति उभर आती है, लेकिन भगवान गणेश का नाम लिया जाता है, तो दिमाग में कई अलग-अलग आकृतियां आ जाती हैं। राजकुमार शाह की पत्नी सीमा शाह बताती हैं कि जिस कमरे में गणेश मूर्तियां हैं, वहां साफ-सफाई में हर रोज 3 से 4 घंटे लग जाते हैं। प्रतिमाओं के स्वरूप इतने सुंदर हैं कि उन्हें यह ध्यान नहीं रहता कि कब पूरे कमरे में 4000 मूर्तियों की सफाई हो गई। गणेश प्रतिमाओं की सेवा करते हुए काफी सुकून मिलता है। आपको बता दें कि राजकुमार शाह के रिश्तेदार की एक बेटी ने उन्हें भगवान गणेश की पेंटिंग दी है। पेंटिंग की खास बात यह है कि इसमें नरेंद्र मोदी का नाम लिखते हुए भगवान गणेश की आकृति को उकेरा गया है। बच्ची ने राजकुमार से नरेंद्र मोदी तक ये पेंटिंग पहुंचाने की गुजारिश की है।
भगवान गणेश की महिमा
आपको बता दें कि ग्वारीघाट स्थित के एक गणेश मंदिर में लोग अपनी मनोकामना पूरी करने की लिखित अर्जी एक नारियल के साथ लगाते हैं। अब तक 1.80 लाख अर्जियां लगाई जा चुकी हैं। मंदिर प्रबंधन का दावा है कि इसमें से 60 हजार की मनोकामना पूरी हो चुकी है। हर अर्जी का यहां ब्यौरा नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। मंदिर के पुजारी पंडित मनोहरलाल पाठक ने बताया कि भगवान से अपनी प्रार्थना करने के लिए जर्मनी, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूयार्क, USA के अलावा देश के हरियाणा, नेपाल, कोलकत्ता, बैंगलुरू, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भक्तों के फोन और चिट्ठी आती है।
इस तरह लगती है अर्जी
मंदिर में पुजारी मनोहरलाल पाठक के पास भक्तों के फोन आते हैं। फोन आने पर वे फोन लेकर भगवान के गर्भगृह में भगवान गणेश की प्रतिमा के पास जाते हैं और वहां पहुंचकर भक्तों को उनकी मनोकामना कहने को बोलते हैं। इसके बाद वे फोन भगवान के समीप ले जाते हैं और भक्त अपनी मनोकामना भगवान गणेश को सुनाते हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना करीब 5 से 6 फोन उनके पास आते हैं, जबकि कोरोना काल में जब मंदिर बंद थे, तब कई भक्तों ने वीडियो कॉल के माध्यम से भगवान के दर्शन भी किए और उनके समक्ष अपनी मनोकामना भी सुनाई।