भारतीय जनता पार्टी ने साधा विपक्षी नेताओं पर निशाना, कहा, “पहले सैनिकों पर सवाल उठाए और स्वदेशी वैक्सीन से दुखी”

स्वदेशी वैक्सीन पर विपक्षियों के हमले लगातार जारी हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है, "पहले विपक्षियों ने हमारे सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाया था और अब वे हमारे देश में बनने वाली दो वैक्सीन से दुखी हैं। "

0
343
चित्र साभार: ट्विटर @HardeepSPuri

हमारे देश की राजनीति अद्भुत है हमारे देश के राजनेता केवल विरोध करने के लिए विरोध नहीं करते अपितु अपने आप को राजनीति में प्रासंगिक रखने के लिए विरोध करते हैं। हमारे देश में जब कोरोना की दो वैक्सीन को स्वीकृति मिल गई है उस पर भी राजनीति चल रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस राजनीति की शुरुआत की और अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर,राशिद अल्वी समेत कई नेताओं ने भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर राजनीति शुरू कर दी है।

लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है! भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार करते हुए कहा है,”हमारे इन हाउस सिनिक जयराम थरूर और अखिलेश अपने पूरे वास्तविक फॉर्म में व्यवहार कर रहे हैं उन्होंने पहले हमारे देश के सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाया और अब दुखी हैं कि भारत के बने दो वैक्सीन को डीसीजीआई की हरी झंडी मिल गई है स्पष्ट रूप से वे राजनीतिक हाशिए पर हैं।” हम आपको बता दें समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था, “यह वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी की है हम इस वैक्सीन को नहीं लगाएंगे, जब हमारी प्रदेश में सरकार आएगी तो प्रदेशवासियों को फ्री वैक्सीन लगाई जाऐगी।”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान का समर्थन अब कांग्रेस पार्टी ने भी किया।कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी का कहना है, “जिस तरीके से केंद्र सरकार सीबीआई, आईबी, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है, तो वैक्सीन तो एक ऐसी चीज है जिसका आम आदमी के साथ निश्चित तौर से इसका इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन विपक्ष के नेताओं को डर तो लगेगा। क्योंकि ऐसे हाथों में सरकार है, जो देश के विपक्ष को या तो जेल में देखना चाहती है या उनकी राजनीति खत्म करना चाहती है…तो अखिलेश यादव के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here