हमारे देश की राजनीति अद्भुत है हमारे देश के राजनेता केवल विरोध करने के लिए विरोध नहीं करते अपितु अपने आप को राजनीति में प्रासंगिक रखने के लिए विरोध करते हैं। हमारे देश में जब कोरोना की दो वैक्सीन को स्वीकृति मिल गई है उस पर भी राजनीति चल रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस राजनीति की शुरुआत की और अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर,राशिद अल्वी समेत कई नेताओं ने भी कोरोना की वैक्सीन को लेकर राजनीति शुरू कर दी है।
लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है! भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार करते हुए कहा है,”हमारे इन हाउस सिनिक जयराम थरूर और अखिलेश अपने पूरे वास्तविक फॉर्म में व्यवहार कर रहे हैं उन्होंने पहले हमारे देश के सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाया और अब दुखी हैं कि भारत के बने दो वैक्सीन को डीसीजीआई की हरी झंडी मिल गई है स्पष्ट रूप से वे राजनीतिक हाशिए पर हैं।” हम आपको बता दें समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था, “यह वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी की है हम इस वैक्सीन को नहीं लगाएंगे, जब हमारी प्रदेश में सरकार आएगी तो प्रदेशवासियों को फ्री वैक्सीन लगाई जाऐगी।”
Our in-house cynics M/s Jairam, Tharoor & Akhilesh are behaving true to form.
They first questioned the valour of our soldiers & are now unhappy that the two vaccines to get DCGI nod are made in India.
Clearly they are on a quest for permanent political marginalization.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) January 3, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान का समर्थन अब कांग्रेस पार्टी ने भी किया।कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी का कहना है, “जिस तरीके से केंद्र सरकार सीबीआई, आईबी, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है, तो वैक्सीन तो एक ऐसी चीज है जिसका आम आदमी के साथ निश्चित तौर से इसका इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन विपक्ष के नेताओं को डर तो लगेगा। क्योंकि ऐसे हाथों में सरकार है, जो देश के विपक्ष को या तो जेल में देखना चाहती है या उनकी राजनीति खत्म करना चाहती है…तो अखिलेश यादव के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।”