फैंस के दिलों में अब हमेशा जिंदा रहेंगे सुशांत, पटना स्थित उनका घर होगा म्यूज़ियम में तब्दील

शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि पटना में स्थित उनके घर को एक म्यूज़ियम में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा सुशांत के नाम पर एक फाउंडेशन का भी गठन किया जाएगा।

0
384

शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत की तेहरवीं का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार वालों ने सभी रीति-रिवाज के साथ ब्रह्म भोज कराया। यह कार्यक्रम पटना शहर के राजीव नगर में स्थित सुशांत के घर पर ही आयोजित हुआ। इस घर में ही सुशांत का अधिकतर बचपन बीता है। तेहरवीं के बाद परिवार वालों ने एक स्टेटमेंट जारी की, जिसमें सुशांत के इस घर म्यूज़ियम में तब्दील करने की बात कही है।

इस स्मारक में सुशांत की बचपन से लेकर युवावस्था तक की सभी यादों को प्रदर्शित किया जाएगा। उनके प्रशंसक और अन्य लोग बेहद करीब से सुशांत का निजी सामान देख पाएंगे। परिवार ने अपने बयान में कहा कि इस घर में सुशांत का टेलिस्कोप, पसंदीदा किताबे, गिटार, दूरबीन, फ्लाइट सिमुलेटर, फर्नीचर और अन्य कई तरह का सामान रखा जाएगा।

और पढ़ें: सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज़ डेट का हुआ एलान, इस प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे

इस तरह से सुशांत के फैंस उनके जीवन को करीब से जान पाएंगे। परिवार ने बताया कि एक सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (Sushant Singh Rajput Foundation) का भी गठन किया जाएगा, जो बच्चों और युवाओं को खेल, विज्ञान और फिल्मों के प्रति आगे पढ़ने की प्रेरणा देगा। इसके अलावा सुशांत को फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रखने के लिए उनका फेसबुक, ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट भी जारी रखा जाएगा। सुशांत की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर उनके अकाउंट पर लगभग 5 मिलियन फोलोअर्स का इजाफा हुआ है।

Image Source: Tweeted by @itsSSR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here