सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और इस रिपोर्ट के अनुसार दम घुटने से ही सुशांत की मौत हुई है। इसके बावजूद पुलिस इस केस की बेहद बारीकी से जाँच कर रही है। इस केस में पुलिस किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहती और इसीलिए सुशांत के घर से पुलिस ने एक बार फिर नए सिरे से छानबीन शुरू की है। इसी के साथ इस पूरे मामले में कुछ नए मोड़ सामने आ रहे हैं।
पुलिस जानना चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल किया है, क्या वह कपड़ा उनका भार संभाल सकता है। सुशांत ने सुसाइड के लिए एक हरे रंग के कुर्ते का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने वह कुर्ता फोरेंसिक रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि सुशांत के कमरे से दो हिस्सों में टूटी हुई एक बार्थरोब बेल्ट भी बरामद हुई है। मुमकिन है कि सुशांत ने पहले इस बार्थरोब बेल्ट से फंदा बनाने की कोशिश की होगी, लेकिन वह बेल्ट उनका भार नहीं उठा पाई।
और पढ़ें: फैंस के दिलों में अब हमेशा जिंदा रहेंगे सुशांत, पटना स्थित उनका घर होगा म्यूज़ियम में तब्दील
इसके अलावा पुलिस ने जाँच में पाया कि सुशांत की अलमारी पूरी तरह से बिखरी हुई थी, मानो कोई उसमें कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहा हो। यह सभी बातें केस में एक नया मोड़ पैदा कर रही है। साथ ही पुलिस को शक है कि सुशांत के ट्वीटर अकाउंट से भी कुछ छेड़छाड़ की गई है। उनके ट्वीटर अकाउंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस ट्वीटर कंपनी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने सुशांत के अकाउंट का पिछले 6 महीने का ब्यौरा मांगा है।