शिवसेना ने किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में लिया गया फैसला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज शिवसेना की एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शिवसेना पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। संजय राउत का कहना है कि जल्द ही कोलकाता पहुंच सकते हैं। शिवसेना की एंट्री ममता बनर्जी के लिए घातक साबित हो सकती है।

0
253
चित्र साभार: ट्विटर @CMOMaharashtra

पश्चिम बंगाल में राजनीति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस,कम्युनिस्ट पार्टी, आई एम आई एम, भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ने भी पश्चिम बंगाल मे चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के चुनाव में शिवसेना की एंट्री से तृणमूल कांग्रेस को नुकसान पहुंच सकता है। ए आई एम आई एम की एंट्री ने तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक वोट में सेंध लगाने का तो काम किया ही है और अब शिवसेना ने भी इसी प्रकार का कार्य करने की कोशिश में है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में करीब 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में अपने 15 प्रत्याशियों को सांसद चुनाव के लिए उतारा था। जिसमें शिवसेना को भारी असफलता का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चौथा बड़ा विकल्प बनकर उभर सकती है।कांग्रेस,वाम दल तथा शिवसेना मिलकर तृणमूल कांग्रेस को हराने का कार्य कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी शिवसेना ने बिहार में अपना भाग्य आजमाया था जिसमें शिवसेना के सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here