सीरम इंस्टीट्यूट को 7 से 11 साल के बच्चों पर वैक्सीन के परीक्षण की मिली अनुमति, जानिए कब से लगाया जा सकता है टीका

भारत में 7 से 11 साल के बच्चों को जल्द ही व्यक्ति लगाई जा सकती है जिसकी शुभ सूचना आ चुकी है। भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का सात से 11 साल की उम्र तक के बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दे दी है।

0
437

देश में छोटे बच्चों को छोड़कर सभी लोगों को लगातार वैक्सीन लगाई जा रही है। कुछ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ कुछ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय दवा नियामक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का सात से 11 साल तक उम्र के बच्चों का परीक्षण करने की अनुमति मिल चुकी है। आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट अमेरिकी दवा कंपनी की वैक्सीन को देश में कोवावैक्स के नाम से बना रही है। भारत के दवा महानिदेशक (DCGI) से सीरम को पहले ही 12 से 17 साल आयुवर्ग के बच्चों पर इसके परीक्षण को मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने शुरुआती तौर पर इसका 100 बच्चों पर परीक्षण भी किया है और इसके सुरक्षा संबंधी डाटा भी दवा नियामक को उपलब्ध करा दिए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के विषय विशेषज्ञ समिति ने कहा कि विस्तार से चर्चा करने के बाद नियमों का पालन करते हुए कंपनी को सात से 11 साल के उम्र तक के बच्चों पर वैक्सीन के परीक्षण की अनुमति देने की सिफारिश की गई है।

हालांकि, नोवावैक्स की वैक्सीन को अभी भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है। इस महीने के शुरू में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने उम्मीद जताई थी कि अगले साल जनवरी-फरवरी तक कोवावैक्स को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लगाने की मंजूरी मिल जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी (ईयूए) मिलने में और देरी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने कंपनी से कोवैक्सीन को लेकर कुछ और आंकड़े मांगे हैं।डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने में देरी से विदेश जाने वालों पर असर पड़ेगा, जिसमें खासतौर पर छात्र शामिल हैं। ईयूए के बिना कोवैक्सीन लगवाने वालों को कई देशों में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here