सर्जरी के बाद अब घाव और टांकों का नहीं रहेगा कोई निशान, वैज्ञानिकों ने निजात की ये नई तकनीक

0
298

आमतौर पर आपरेशन और सर्जरी के बाद रहने वाले घाव लोगों को बहुत बुरे लगते हैं। और अगर ये घाव हाथ या चेहरें पर हो तो कई दिनों तक लोग घर से बाहर निकलने से भी कतराते है। Journal Nature में छपी एक खबर के मुताबिक हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक की खोज की है जिसकी मदद से सर्जरी के बाद किसी प्रकार के घाव या टांकों के निशान दिखाई नहीं देंगे।

ये तकनीक टांकों की जगह इस्तेमाल में ली जाएगी। इस तकनीक में सर्जरी के बाद घाव वाली जगह पर टांके लगाने के बजाय एक डबल साइडिड टेप का इस्तेमाल किया जाएगा। यह टेप जिलेटिन से बनी होगी जो स्किन के दोनों हिस्सों को चिपकाने के बाद कुछ ही दिनों में डिसोल्व हो जाएगी।

यह डबल साइड टेप लगाने के बाद किसी तरह के कट या टांकों का घाव दिखाई नहीं देता और टांको से होने वाले इंफेक्शन या घाव के पक जाने जैसी भी कोई समस्या इसके साथ उतपन्न नहीं होगी। इस तकनीक का लैबोरेट्री में सफल परीक्षण किया जा चुका है और उम्मीद है जल्द ही आम लोगों के इलाज में इस तकनीक का इस्तेमाल शुरु हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here