जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के विमान में लगी आग, सुरक्षित बचे

0
178

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो के विमान में आग लग गयी। उस वक़्त शिंजो विमान में सवार भी थे, हालाँकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं आयी है। आग पर भी तुरन्त ही काबू पा लिया गया है।

ख़बरों के मुताबिक़ शिंजो आबे जापान की राजधानी टोक्यों से विमान ओर सवार होकर बैंकॉक के लिए जा रहे थे। वो बैंकॉक में होने वाले ‘आसियान’ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो रहे थे। बोइंग 777-300 ईआर के इस विमान में तब आग लग गयी जब ये टोक्यों एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद तक़रीबन एक घण्टे तक हवा में उड़ चुका था। इसी बीच विमान के भीतर आग लगने की सूचना ज़ारी की गई। इस सूचना के 10 मिनट के भीतर ही दोबारा से आग को बुझा लेने की भी सूचना जारी कर दी गयी।

सूत्रों के मुताबिक ये आग लगने की घटना काफ़ी मामूली थी और इससे किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री शिंजो के कार्यक्रम पर भी इसकी वज़ह से कोई फ़र्क नहीं पड़ा है। इस मामले की पुष्टि के लिए जापान के रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्पर्क भी किया गया, लेकिन ख़बर की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here