बाराबंकी में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, चारपाई पर मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सो रहे पुजारी पर कुछ अराजकतत्व ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जब सुबह पूजा करने ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो शव को क्षत- विक्षत देखकर पुलिस को जानकारी दी।

0
409
प्रतीकात्मक चित्र

मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का है। जहां सो रहे एक मंदिर के पुजारी की हत्या कुछ बदमाशों के द्वारा कर दी गई। जानकारी के अनुसार बारांबकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खामोली गांव की है। जहां बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा सो रहे मंदिर के पुजारी को मौत के घाट उतार दिया गया। हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र चन्द्र चौहान (70) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस को इसकी भनक तब लगी जब मंदिर में श्रद्धालु सुबह पूजा करने आए और पुजारी जी मिले नहीं तो लोगो ने वहां जाके देखा जहां पुजारी जी निवास करते थे। लेकिन लोगो ने जो वहां देखा, देख कर स्तब्ध रह गए। पुजारी के शव को चारपाई पर देख कर फौरन लोगो ने पूरी घटना को पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो आसपास प्लास्टिक के गिलास और शराब की खाली बोतलें मिली। जिससे ये लगता है कि बदमाशो ने पहले शराब पी और फिर पुजारी की निर्मम हत्या कर दी।

वहीं पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना टिकैत नगर का खमोली गांव है, जहां पर बने हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी है। और उनके सर पर चोट के निशान भी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया और तुरंत ही तीन टीमों का गठन कर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक हत्या का कारण साफ नहीं हुआ है और सामान चोरी की बात भी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here