2024 तक देश में बड़े मानक स्थापित करेगा रिलायंस, गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा जिओ फोन नेक्स्ट

रिलायंस रिटेल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कल एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि 2024 तक हम देश के लगभग 8 लाख लोगों को रोजगार देने की स्थिति में होंगे। इसके अलावा हम अगले 3 सालों में एक करोड़ से ज्यादा किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ेंगे।

0
5416

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के भविष्य को लेकर कई प्रमुख बातें कहीं हैं। मुकेश अंबानी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले 10 साल में रिलायंस ने 90 अरब डॉलर का निवेश किया। अगले दशक में कंपनी 200 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की क्षमता रखती है। हमारा ओ2सी बिजनस और न्यूज एनर्जी बिजनस ग्रोथ के एक नए दौर की शुरुआ करेंगे। जियोफाइबर देश की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ रही फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ऑपरेटर बन गई है। रिलायंस रीटेल हाइपर ग्रोथ के रास्ते पर है और अगले 3 से 5 साल में कम से कम 3 गुना ग्रोथ होगी। रिलायंस रीटेल ने न केवल नौकरियों को बचाया है बल्कि 65,000 से अधिक नए रोजगार भी बनाए हैं। मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगले 3 सालों में हम लगभग 10 लाख भारतीयों को नौकरी देने का काम करेंगे।

मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछली वार्षिक आम बैठक के बाद से हमारी व्यापार और वित्तीय सफलता अपेक्षाओं से अधिक रही है। लेकिन इस कठिन समय के दौरान आरआईएल के मानवीय प्रयासों ने हमें हमारे व्यावसायिक प्रदर्शन से ज्यादा खुशी दी है। 2016 में, हमने भारत में डिजिटल डिवाइड को खत्म करने के उद्देश्य से Jio लॉन्च किया था। अब, 2021 में, हम भारत और विश्व स्तर पर हरित ऊर्जा विभाजन को पाटने के उद्देश्य से अपना नया एनर्जी बिजनेस शुरू कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा, मैं सऊदी अरामको के अध्यक्ष और पीआईएफ के गवर्नर यासिर अल-रुमायन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल होने का स्वागत करता हूं। उनका हमारे बोर्ड में शामिल होना रिलायंस के अंतर्राष्ट्रीयकरण की शुरुआत है।

गणेश चतुर्थी को लांच होगा जियो फोन नेक्स्ट

मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Google और Jio टीमों ने संयुक्त रूप से एक सफल स्मार्टफोन – JIOPHONE NEXT विकसित किया है. यह पूरी तरह से फीचर्ड स्मार्टफोन है जो Google और Jio दोनों के एप्लिकेशन के पूरे सूट को सपोर्ट करता है। JIOPHONE NEXT, Jio और Google द्वारा संयुक्त रूप से विकसित Android OS के एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन द्वारा संचालित है। यह अल्ट्रा-किफायती है और अत्याधुनिक तकनीकी विशेषताएं भी रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here