राहुल गाँधी का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, नागरिकता बिल को लेकर हुए आक्रामक

0
273

नई दिल्ली | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने नागरिकता बिल पर विरोध जताते हुए कहा,- “जो काम देश के दुश्मन नहीं कर पाए वो काम आज नरेंद्र मोदी पूरा दम लगाकर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि हमारी उन्नति नष्ट हो जाए और देश की आवाज शांत हो जाए। नरेंद्र मोदी जब न्यायपालिका पर दबाव डालते हैं तो वो देश की आवाज को चोट पहुंचाते हैं। जब वो छात्रों पर गोली चलवाते हैं तब वो देश की आवाज को शांत करवाने की कोशिश करते हैं। जब वो पत्रकारों को डराते हैं तो देश की आवाज को डराने की कोशिश करते हैं।”

राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को उनके उस बयान के लिए भी घेरा जिसमें उन्होंने प्रदर्शनकर्ताओं को कपड़े से पहचानने की बात कही थी। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कहा कि, “जहां तक कपड़ों की बात है, पूरा देश आपको आपके कपड़ों से पहचानता है। 2 करोड़ का कपड़ा आपने पहना था। आप बताइए, अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हो गई, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है। आप इन सबमें फेल रहे तो भारत को बांटने का काम शुरू कर दिया।”

राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने ये भी कहा कि, “भारत माता की आवाज पीएम मोदी को देश पर आक्रमण करने नहीं देगी, देश को बांटने नहीं देगी। भारत का संविधान हर धर्म के लोगों ने बनाया था। सबकी आवाज इस संविधान में है और आप इस संविधान पर आक्रमण नहीं कर सकते। पूरा हिंदुस्तान आपको रोकेगा।”

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर (CAB) पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को भी मिल रहा है। हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों के मरने की भी ख़बर आयी है।

Image Source: Tweeted by @INCIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here