पंगा ट्रेलर रिव्यू: एक मां के परित्याग और देश के लिए खेलने के जुनून को दर्शाती है कबड्डी पर आधारित फिल्म ‘पंगा’

0
295

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो अपनी हर फिल्म में एक अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। अब एक बार फिर वह एक नए किरदार के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं। कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘पंगा’ का ट्रेलर (Panga Trailer) सोमवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में उनके साथ रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

फिल्म की कहानी कबड्डी पर आधारित है। जया (कंगना रनौत) एक कबड्डी प्लेयर होती हैं। लेकिन शादी के बाद अपने पति और बेटे के कारण वह कबड्डी से दूरी बना लेती हैं। 32 साल की उम्र में वह दोबारा कबड्डी की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। जया के इस फैसले का उनका परिवार सम्मान करता है उन्हें बढ़-चढ़ कर सपोर्ट भी करता है।

यूं तो स्पोर्ट्स (Sports) पर आधारित कई फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं लेकिन कबड्डी जैसे खेले को बड़े पर्दे पर अभी तक कुछ खास जगह नहीं मिल पाई है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसके दमदार डायलोग्स जैसे ‘मैं एक माँ हूँ और माँ के कोई सपने नहीं होते’ और ‘कोशिश तो करने दे यार फिर से पंगा लेना है’ की भी काफी तारीफें हो रही हैं। फिल्म पंगा (Panga Trailer) 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म की सीधी टक्कर श्रद्धा कपूर और वरूण धवन की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के साथ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here