प्रधानमंत्री मोदी ने सौरव गांगुली से की बात, फोन पर जाना हाल-चाल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना से भी बात की।

0
386

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से फोन पर बात की। न्यूज़ एजेंसी एनआईए के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पत्नी डोना गांगुली से चर्चा की और गांगुली के तबीयत के विषय में पूछा। प्रधानमंत्री ने सौरव गांगुली के जल्दी ठीक होने की कामना भी की। हम आपको बता दें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को शनिवार के दिन जिम के वर्क आउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में एडमिट कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वुडलैंड अस्पताल में जाकर सौरव गांगुली से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल के अधिकारियों से भी चर्चा की। अस्पताल के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सौरव गांगुली ने मुझसे बात की है उनकी हालत काफी बेहतर है। मैं अस्पताल के डॉक्टर्स का आभार प्रकट करती हूं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बात पता चली कि शनिवार को अचानक सौरव गांगुली की तबीयत खराब होने के पश्चात अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां डॉक्टर्स की टीम ने हार्टअटैक की पुष्टि की। अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है, ” सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है,उनकी एनजीओप्लास्टी की गई है जिसके बाद दिल की नसों में स्टंट डाला गया है। फिलहाल वे बिल्कुल ठीक हैं और यह बताया जा रहा है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी 3 से 4 हफ्ते लग सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here