लापता किसानों की पोस्टर लगाने गए पुलिसकर्मी को टिकरी बॉर्डर पर पीटा गया, कई हिस्सों में आई चोट

लापता किसानों के पोस्टर लगाने गए एक पुलिसकर्मी को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनकारियों ने पीटा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उस पुलिस कर्मी का नाम जीतेंद्र राणा है। राणा के स्तर तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें भी आई है।

0
342

टिकरी बॉर्डर पर अब एक और घटना सामने आ रही है जहां पर जितेंद्र राणा नाम के पुलिसकर्मी को पीटा गया है बताया जा रहा है कि जितेंद्र राणा के शेर तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। यह पुलिसकर्मी वहां पर लापता किसानों के पोस्टर लगाने गया था। पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए थे। जिनके पोस्टर लगाने के लिए पुलिसकर्मी को टिकरी बॉर्डर पर भेजा गया।

26 जनवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के नाम पर जमकर बवाल काटा गया था। प्रदर्शनकारियों तथा पुलिसकर्मियों के बीच वह मारपीट भी हुई थी और अब एक बार फिर यही घटना टिकरी बॉर्डर से सामने आई है। दिल्ली हरियाणा सिंधु बॉर्डर टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को अब 80 दिन हो चुके हैं,लेकिन सरकार और किसानों के बीच अभी तक कोई भी रास्ता निकलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। राकेश टिकैत भी लगातार देश के कई मुख्य प्रदेशों में जाकर किसानों के नाम पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here