अब आप कर सकेंगे हेलीकॉप्टर से मथुरा वृंदावन का सफर, प्राइवेट कंपनी ने शुरू की सेवाएं

उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगर मथुरा और वृंदावन का आनंद दिलाने के लिए अब एक प्राइवेट कंपनी ने हेलीकॉप्टर के प्रयोग को भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कम्पनी पारस एविएसन ने JOYRIDE नाम से एक यात्रा शुरू की गई है। ये यात्रा वृंदावन से शुरू होकर वृंदावन पर ही समाप्त हो जाती है।

0
480

उत्तर प्रदेश महापुरुषों की जन्मभूमि है इससे हर कोई वाकिफ है। उत्तर प्रदेश में बहुत सारे तीर्थ स्थल हैं यह भी प्रत्येक व्यक्ति जानता है जब उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड बना तो उस समय हमारे प्रदेश में बहुत सारे प्राकृतिक स्थान भी थे, जो बाद में उत्तराखंड के पास चले गए, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में बहुत सारी जगह है। ऐसे हैं जिनका अपना एक ऐतिहासिक महत्व है और जिन्हें देखने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में हमारे यहां लोग आते हैं। उन्हीं में से एक जगह है मथुरा और वृंदावन…. मथुरा वृंदावन वही स्थान है जहां पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और उनका पूरा बचपन बीता।

भगवान श्री कृष्ण के इस पावन धाम को देखने के लिए विश्व से भी बहुत सारे लोग आते हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार अब मथुरा वृंदावन को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने का काम कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक प्राइवेट कंपनी अब मथुरा वृंदावन के सफर को और भी आसान बनाने के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर का प्रयोग भी कर रही है। कम्पनी के एमडी विशाल जैन ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वाय राइड के नाम से शुरू की गई यह सेवा वृन्दावन से शुरू होकर वृन्दावन पर ही समाप्त होगी। इसके तहत वृन्दावन के सभी प्रमुख मन्दिरों को शामिल किया गया है। प्रेम मन्दिर से शुरू की गई सेवा के तहत परिक्रमा मार्ग को भी लिया गया है, लेकिन कंपनी का मुख्य फोकस वृन्दावन कुंभ होगा, जिसमें श्रद्धालु न केवल कुंभ को देख सकेंगे बल्कि नवनिर्मित देवरहा घाट, शाही स्नान एवं यमुना महारानी के दर्शन भी कर सकेंगे।

कंपनी के नेतृत्व करता विशाल जैन ने बताया है कि टिकट हेलीपैड पर ही मिलेगा तथा एक बार में चार लोग ही इस सेवा का आनन्द ले सकेंगे। सुबह दस से शाम छह 6 बजे तक चलने वाली यह सेवा युवाओं के लिए एक आकर्षक ज्वाय राइड सिद्ध होगी क्योंकि हेलीकॉप्टर पर बैठकर जमीन की चहल पहल देखने का अपना अलग ही आनन्द है तो सीनियर सिटीजन वृन्दावन कुंभ की भव्यता का आनन्द ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here