वेब सीरीज आश्रम को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद, कोर्ट ने फिल्म निर्माता और बॉबी देओल को भेजा नोटिस

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। आज जोधपुर की अदालत ने फिल्म मेकर प्रकाश झा और बॉबी देओल के ख़िलाफ़ दर्ज एक मामले में नोटिस जारी किया है,जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

0
492

ऐक्टर बॉबी देओल और फिल्ममेकर प्रकाश झा द्वारा बनाई गई वेब सीरीज आश्रम को लेकर विवाद लगातार बता जा रहा है। अब इस वेब सीरीज के खिलाफ दायर की गई शिकायत को मद्दे नजर रखते हुए जोधपुर की एक अदालत ने बॉबी देओल और प्रकाश झा के लिए नोटिस जारी किया है, जिसकी अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी। बता दे बॉबी देओल की आश्रम के पहले भाग को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद फिल्म मेकर प्रकाश झा ने आश्रम का दूसरा भाग हाल ही में रिलीज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज के पहले भाग के समय से ही लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था। दरअसल करणी सेना ने इस फिल्म के नाम और कांटेक्ट पर आपत्ति जताई थी। खबरों के अनुसार एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए करणी सेना की ओर से यह कहा गया था कि, “वेब सीरीज आश्रम में हिंदुओं और साधु संतों के खिलाफ काफी कुछ दिखाया गया है।” इस पूरे मामले में करणी सेना की ओर से यह भी कहा गया कि “वेब सीरीज का नाम आश्रम नहीं होना चाहिए, क्योंकि इस शब्द से हिंदू समाज की भावनाएं जुड़ी हुई है।”

हम आपको बता दें करणी सेना ने वेब सीरीज आश्रम के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भी भेजा था, जिसमें उन्होंने फिल्म-मेकर प्रकाश झा से यह सवाल किया था कि “प्रकाश झा को बताना चाहिए कि वेब सीरीज आश्रम किस बाबा के जीवन पर आधारित है? इस सीरीज में किस आश्रम के बारे में बताया गया है? इसके साथ ही लीगल नोटिस में इस बात पर भी जोर डाला गया था कि वेब सीरीज के मेकर्स इसे काल्पनिक कहानी बता कर इससे पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं, क्योंकि यह हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और इस तरह से कोई भी व्यक्ति हिन्दुओ की आस्था को बदनाम नहीं कर सकता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here