शायर को बदजुबानी का मिला इनाम, लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा

उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने 24 अक्टूबर को एक अध्यापक की गर्दन काटने वाले मामले को सही बताया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उसकी जगह में होता तो मैं भी यही करता। अब इस मामले को लेकर मुनव्वर राणा पर शांति भंग करने, नफरत फैलाने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है।

0
455

लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा अब बदजुबानी पर उतर आए हैं। कुछ समय पहले फ्रांस में एक शिक्षक की मोहम्मद पैगंबर का कार्टून दिखाने पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मुनव्वर राणा ने इस मामले में कहा था, ” हमला करने वालों की जगह अगर मैं होता तो मैं भी ऐसा ही करता!…किसी को इतना मजबूर ना करो कि वह कत्ल करने के लिए तैयार हो जाए!…मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर हमलावर को कत्ल करने के लिए मजबूर किया गया। अगर कोई भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा!…”

मुनव्वर ने कहा था, “मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए फ्रांस ने विवादित कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों साल से ऑनर किलिंग होती है। अखलाक मामले में क्या हुआ? तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी को इतना मजबूर ना करो कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए!..”

अब इस मामले में मुनव्वर राणा पर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडे ने नफरत फैलाने, शांति भंग करने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। मुनव्वर राना इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर के मामले पर भी विवादित बयान दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here