डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए मेरठ में हुआ हवन, हिंदू सभा ने किया हवन का आयोजन

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिंदू महासभा ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन किया। इस हवन के जरिये इस्लामिक कट्टरवाद के खात्मे के लिए तथा डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना की गई।

0
589

इस समय भारत में बिहार और मध्य प्रदेश की कुछ सीटों पर चुनाव होना है। इसके अलावा अमेरिका में भी 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। जिसका असर भारत में देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन और यज्ञ का आयोजन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक कट्टरवाद को खत्म करने के लिए तथा डोनाल्ड ट्रंप की जीत को कायम रखने के लिए यह हवन किया था। यह बताया जा रहा है कि यह हवन शारदा रोड स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय में किया गया। इससे पहले भी नाथूराम गोडसे के लिए 2 अक्टूबर को भी यहां पूजा पाठ किया गया था।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने यज्ञ से पहले डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर पर टीका लगाकर उनकी विजय की कामना की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति दी गई और अमेरिका में रहने वाले सभी भारतीयों से यह अपील की गई कि वे डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति नियुक्त करें!..उन्होंने कहा, “जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व के समय में बगदादी और अन्य आतंकियों को समाप्त किया है। इसी तरह भविष्य में भी वह आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।” संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल का कहना है, “हथियारों के बल पर ही विश्व में शांति लाई जा सकती है। जिसका जीता जागता उदाहरण डोनाल्ड ट्रंप ने पेश किया है।” उनका कहना है, “जिस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी को उसके ही देश और शहर में जाकर मार गिराया। उससे यह साबित होता है कि दुश्मन के खात्मे के लिए हथियार उठाना बेहद आवश्यक है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here