मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं यूपीएससी में 93वीं रैंक लाने वाली ऐश्वर्या

2016 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट रहने वाली ऐश्वर्या शिवराण को इस साल यूपीएससी में 93वीं रैंक हासिल हुई है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का नाम और उनकी तस्वीरें बेहद वायरल हो रही हैं।

0
1178

हाल ही में यूपीएससी 2019 के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें हरियाणा के रहने वाले प्रदीप सिंह मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप के अलावा ऐश्वर्या शिवराण (Aishwarya Sheoran) का नाम भी इस बार बेहद सुर्खियों में आ रहा है। ऐश्वर्या को 2019 की सिविल परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल हुई है। खास बात ये है कि वे 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का नाम और उनकी तस्वीरें बेहद वायरल हो रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CDeeSPPlhs3/?utm_source=ig_web_copy_link

मिस इंडिया की संस्था ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या को बधाई भी दी है। ऐश्वर्या ने 19 वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। 2014 में उन्होंने सबले पहले दिल्ली में मिस क्लीन एंड क्लीयर का खिताब जीता था। साथ ही उन्होंने मिस फ्रेशफेस दिल्ली और मिस कैंपस प्रिसेंस जैसे खिताब भी अपने नाम किए। इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया फेमिना में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड तक अपनी जगह बनाई।

https://www.instagram.com/p/CDfvaVYnp1N/?utm_source=ig_web_copy_link

लेकिन 2016 के बाद उन्होंने मॉडलिंग से ब्रेक लिया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। ऐश्वर्या का कहना है कि वे बचपन से आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी और उन्होंने बिना कोचिंग के ही ये परीक्षा पास की है। वहीं ऐशवर्या ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया कि उनकी माँ ने ऐश्वर्या राय के नाम पर ही उनका नाम रखा था क्योंकि वे चाहती थी कि मैं भी एक दिन मिस इंडिया का ताज अपने नाम करूं और इसीलिए उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। ऐश्वर्या के पिता अजय कुमार, तेलंगाना बटालियन में एक कमांडिंग ऑफिसर हैं।

Image Source: Instagrammed by @aishwaryasheoranias

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here