मध्य प्रदेश: पुलिस ने दंगों की साजिश को नाकाम, चार लोगों को किया गिरफ्तार

कुछ जिहादी तत्वों द्वारा इंदौर में दंगे कराने की साजिश की जा रही थी। उससे पहले ही पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

0
398

मध्यप्रदेश में लगातार पिछले कुछ दिनों से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली कई घटनाएं सामने आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि यकायक प्रदेश में सांप्रदायिकता की स्थिति बनने लगी है।इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर मध्य प्रदेश की पुलिस ने इंदौर में जेहादी मानसिकता वाले लोगों के इरादों को ढेर कर दिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले यहां एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी तसलीम चूड़ीवाला के साथ मारपीट के बाद आरोपियों द्वारा दंगे की साजिश रची जा रही थी।

आपको बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस ने साजिश के मास्टरमाइंड अल्तमश खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी पिछले मंगलवार को निकली हिन्दू संगठनों की रैली में गोलियां चलाने की प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस को यह जानकारी आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल के रिकवर डाटा से मिली है। अल्तमश तालिबानी विचारधारा का है और उसने ‘भगवा लव ट्रैप’ नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया था।

इंदौर में सांप्रदायिकता फैलाने की हो रही थी कोशिश

पुलिस के अनुसार, अल्तमश खान ने वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था, जिसका नाम सिक्योरिटी रखा। इसी ग्रुप में उसने आरोपी मोहम्मद इमरान अंसारी उर्फ मुनाजिर, सैयद इरफान अली और जावेद खान के साथ मिलकर तय किया कि हिन्दू जागरण मंच की रैली में एक व्यक्ति प्रवेश करेगा और फायरिंग करके भीड़ को तितर-बितर कर देगा। इससे शहर में दंगा भड़क जाएगा और वे मार-काट मचा देंगे। इंदौर पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी के अनुसार, आरोपी सीरियल हमले और दंगे का मन बना चुके थे।

मंगलवार को जब हिन्दू जागरण मंच ने डीआइजी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी तो अल्तमश ने फर्जी संदेश प्रसारित करने शुरू कर दिए। उसने एक मैसेज में लिखा कि हिन्दूवादियों के विरोध में भीम आर्मी भी रीगल तिराहा पहुंच रही है। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अल्तमश तक पहुंच गई। उसे हिरासत में लेने पर उसके मोबाइल में कुछ मैसेज डिलीट किए हुए थे। लेकिन डाटा रिकवरी पर पुलिस को सभी मैसेज मिल गए और पता चला कि वह जावेद, सैयद इरफान, और इमरान अंसारी के साथ हमले व दंगे की प्लानिंग कर रहा था। आरोपियों को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर 30 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार रासुका की कार्रवाई भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here