“सुधारनी होगी कश्मीर की इमेज” जया बच्चन की सलाह पर जानिए, किस तरह केंद्रीय मंत्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सांसद जया बच्चन ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कहा एक समय था, जब विदेशों से पर्यटक कश्मीर को देखने आते थे। लेकिन अब उसकी इमेज ऐसी है कि वहां हमारी जान को खतरा है। हमें इस इमेज को एग्रेसिव तरीके से बदलने की जरूरत है।

0
434

संसद में शनिवार को पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई। पर्यटन मंत्रालय के कामकाज के बारे में चर्चा करते समय सांसद जया बच्चन ने कहा एक समय था, जब विदेशों से पर्यटक कश्मीर को देखने आते थे। लेकिन अब उसकी इमेज ऐसी है कि वहां हमारी जान को खतरा है। हमें इस इमेज को एग्रेसिव तरीके से बदलने की जरूरत है। पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने जया बच्चन की पूरी बात को गंभीरता के साथ सुना और जवाब दिया, “जया बच्चन जी ने कश्मीर की बात की। वह फिल्म जगत से जुड़ी बात करना चाहते हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म जगत के लोगों से जब बात हुई थी तो उनकी चिंता थी कि किसी स्मारक पर शूटिंग करने के लिए अनुमति लेने में एक साल लगता था। मैंने उन्हें वादा किया कि 20 दिन में अनुमति मिलेगी। इसी व्यवस्था का लाभ हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में 26 फिल्मों की शूटिंग चल रही है। सरकार का कश्मीर को लेकर यह बयान अहम है।”

पटेल ने कहा कि कोरोना ने पर्यटन क्षेत्र को बदल कर रख दिया। लेकिन उससे पहले देश में हर साल 1 करोड़ से अधिक विदेशी पर्यटक आते थे, जबकि यहां से विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है। जरूरत इन पर्यटकों को देश में ही रोकने की थी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ‘देखो अपना देश’ का नारा दिया। यही वो नारा था जिसने कोरोना काल में भी हमें बचा कर रखा है।

पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने भारत विकास की यात्रा के बारे में कहा, “हमने एक नीति बनाई है कि जिन स्मारकों पर किसी देश के विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख से अधिक हो जाएगी उन जगह पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा उनकी भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे…सांची में हमने सिंहली में साइनेज लगाए। श्रावस्ती, सारनाथ और नालंदा में चाइनीज में लगाएं। अब कोरियाई पर्यटकों की संख्या 90 हजार हो गई है अब हमारा ध्यान उस पर है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here