बंगाल की धरती में फिर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले,” यह मंत्री, विधायक या मुख्यमंत्री बदलने का चुनाव नहीं है!”

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की धरती पर खड़कपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने ममता सरकार तथा उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाईपो से गुजरे बिना कुछ भी नहीं हो सकता।

0
274
चित्र साभार: ट्विटर bjp4india

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में खड़कपुर से एक रैली को संबोधित किया इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी पर गरजते हुए दिखाई दिए इसके अलावा पीएम ने उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए ममता बनर्जी सरकार की विफलताओं के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “बंगाल में सिर्फ एक ही उद्योग चलता है और वह है माफिया उद्योग। उन्होंने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी हमला किया और कहा कि बंगाल में भाइपो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता। पश्चिम बंगाल में भतीजे को भाइपो कहा जाता है।”

प्रधानमंत्री ने ले ली को संबोधित करते हुए कहा , “उन्होंने ( ममता बनर्जी) राज्य में गरीबों का घर नहीं बनने दिया। उन्हें लगता है कि इसका क्रेडिट पीएम मोदी को मिलेगा। पीएम मोदी ने यह कहा पश्चिम बंगाल में अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम है। बंगाल में सिंगल विंडो सिस्टम है… भाईपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता।दीदी ने बंगाल को बीते दस साल में लूट-मार दी, कुशासन दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में मजदूर-गरीबों को भी कट मनी देना पड़ता है। दीदी ने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। ”

इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पार्टी के उन 130 कार्यकर्ताओं को याद किया जिनकी हत्या राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पश्चिम बंगाल में की गई है। इस रैली में उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बारे में कहा कि उनकी हत्या की कोशिशें भी कई बार की गई लेकिन वे रुके नहीं है।

प्रधानमंत्री ने अपने अलग अंदाज में कहा , “ये चुनाव विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री को बदलने का ही नहीं है, सिर्फ पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि सोनार बांग्ला के निर्माण का संकल्प है। हर बूथ पर भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान हो, ये संकल्प लेकर हमें निकलना है। इस बार जोर से छाप, कमल छाप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here