जानिए किस प्रकार लोगों को उत्सव मनाने के लिए सस्ते में मिलेंगे विवाह घर, योगी सरकार शुरू कर रही है नई योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छोटे शहरों तथा नगर पंचायतों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। जिसके द्वारा राज्य सरकार उनके आसपास में ही उनके छोटे उत्सवों के लिए बारातघर आदि उपलब्ध कराएगी। इसके लिए लोगों को ज्यादा किराया देना नहीं पड़ेगा।

0
267
सांकेतिक चित्र

हमारे देश में जब भी शादी विवाह या कोई भी महोत्सव होता है उसके लिए लोग मैरिज हॉल होटल धर्मशाला आदि बुक करते हैं। जिसमें लोगों का बहुत सारा धन खर्च होता है वहीं दूसरी तरफ छोटे शहरों तथा ग्राम पंचायतों में लोगों के पास इतना धन नहीं होता कि वे अपने बच्चों की शादी में धर्मशालाओं को बुक कर सके, क्योंकि उनके द्वारा जो पैसे की मांग की जाती है वह बहुत अधिक होती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की सरकार एक ऐसी योजना लागू करने जा रही है जिसके द्वारा लोगों को शादी विवाह तथा छोटे महोत्सव के लिए ज्यादा धन खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से जरूरत के आधार पर शादी विवाह के लिए घर बनवाए जाएंगे। बड़े शहरों में नगर निगमों ने अपने बजट से शादी विवाह घर कल्याण मंडप या फिर कम्युनिटी हॉल बनवा रखे हैं। लेकिन छोटे शहरों में अभी ऐसी व्यवस्था नहीं हो पाई है अगर बने हैं तो वह भी बहुत कम संख्या में हैं और उनमें सुविधाएं नहीं हैं।

इसीलिए अब छोटे शहरों में शादी विवाह के लिए घर बनवाने की बजट की व्यवस्था पर सहमति बना ली गई है। इसके आधार पर यह प्रस्ताव भी तैयार कर दिया गया है। शादी विवाह घर निकाय की जमीनों पर बनवाए जाएंगे। इनमें कुछ कमरे के साथ एक लोन बना होगा जिसे कम कीमत पर किराए पर दिया जाएगा। नगर विकास मंत्री का कहना है कि इस योजना के आने के बाद लोगों को किसी भी तरह की आयोजन के लिए सस्ते में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here