20 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स पर जिओ की नजर, महज 3 हजार में रिलायंस देगी 5G स्मार्टफोन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब 5000 रूपये से कम की कीमत में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह बताया जा रहा है कि इसकी मांग बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की कीमत 2500 से 3000 रूपये प्रति यूनिट कर दी जाएगी।

0
387

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब भारत के मोबाइल यूजर्स को नया तोहफा देने वाली है। भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार और भारतवासियों को 3000 रूपये में 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हो पाएगा। यह बताया जा रहा है कि रिलायंस जिओ कंपनी 5000 से कम की कीमत में एक 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। जिसकी मांग बढ़ने पर इसकी कीमत 2500 से 3000 रूपये प्रति यूनिट कर दी जाएगी। रिलायंस जिओ के एक अधिकारी ने बताया इस समय कंपनी की नजर तू जिससे माल करने वाले करीब 20 से 30 करोड़ यूजर पर है शुरुआत में 5000 रूपये से कम की कीमत में 5G स्मार्टफोन लाने की योजना है जब बिक्री बढ़ जाएगी तो इसकी कीमत को घटाकर 2500 रूपये से 3000 रूपये कर दिया जाएगा।

रिलायंस जिओ देश में पहला 4G मोबाइल लांच करने वाली कंपनी है। इस मोबाइल फोन को जियो जिओ फोन नाम दिया गया था।1500 रूपये की रिफंडेबल डिपॉजिट करने पर जिओ ग्राहक को यह फोन मुफ्त में दिया गया था।
मुकेश अंबानी ने मौजूदा समय में 2G फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ यूजर्स को किफायती स्मार्टफोन में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया था। मुकेश अंबानी ने यह बात ऐसे समय में कही थी जब भारत 5G युग में प्रवेश करने को तैयार हो चुका है। अभी तक देश में फर्जी सेवाएं नहीं है सरकार ने अभी तक किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर को फील्ड ट्रायल के लिए 5G स्पेक्ट्रम अलॉट नहीं किया है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में ट्रायल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here