दिल्ली से गिरफ्तार हुए जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी, देवबंद से बताया जा रहा है कनेक्शन

देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार हुए जैश ऐ मोहम्मद के आतंकवादियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह बताया जा रहा है जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकवादियों का देवबंद से कोई कनेक्शन है। इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कई टीमें देवबंद रवाना हो चुकी हैं।

0
331
प्रतीकात्मक चित्र

लगातार देश की राजधानी और देश के कई हिस्सों को आतंकवादी अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धारा 370 का हटना और अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होना पाकिस्तान और आतंकवादियों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसीलिए भारत की शांति व्यवस्था को तोड़ने के लिए देश में कई आतंकवादी लगातार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के देवबंद से संबंध बताए जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी देवबंद में कुछ लोगों के संपर्क में थे। जो जेहाद व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे जिहाद ग्रुप में देवबंद, दिल्ली,तेलंगाना की यूजर शामिल है। गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी देवबंद में भी रुके थे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम देवबंद रवाना हो चुकी है। आतंकवादियों को लेकर पुलिस जल्द ही कोई बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

दिल्ली पुलिस ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया था। आतंकियों के पास 2 सेंटीमीटर ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों के पकड़े जाने के बाद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था तथा देश के कई हिस्सों की व्यवस्थाओं को अलर्ट कर दिया गया है। गिरफ्तार दोनों आतंकवादी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों आतंकी अब्दुल लतीफ अमीर और मोहम्मद अशरफ को दिल्ली के सराय काले खान के पास से गिरफ्तार किया गया।इनमें से एक आतंकवादी की उम्र 20 साल तथा दूसरे की उम्र 22 साल बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here