कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र की गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस से पूछ लिया सवाल

अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगांवी में कांग्रेस पर जमकर बरसे है। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के प्रमुखों से कई सवाल किए इसके साथ ही बीजेपी की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कृषि आंदोलन से लेकर राम मंदिर के निर्माण पर भी कई बयान दिए हैं।

0
369
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगांवी में कांग्रेस पर जमकर बरसे है। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के प्रमुखों से कई सवाल किए इसके साथ ही बीजेपी की कई उपलब्धियों का भी जिक्र किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयानों में कृषि आंदोलन से लेकर राम मंदिर के निर्माण पर भी कई बयान दिए हैं। उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी देश से गरीबी हटाने में यकीन नहीं रखती थी और ना रखती है जबकि बीजेपी देश से गरीबी हटाना चाहते हैं इसलिए हमने हर एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट खुलवाया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देने वाली पार्टी से मैं पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची, क्यों गरीबों को घर नहीं मिला? जबकि हमारे शाशन में हमने 13 करोड़ गरीब परिवारों में अब तक गैस कनेक्शन दे दिया है । इसके साथ ही अमित शाह ने ट्रिपल तलाक कानून बनाने पर कहा कि किसी भी नेता में यह हिम्मत नहीं थी कि वह ट्रिपल तलाक जैसे मामलों पर अपना हाथ लगाए, लेकिन हमारे पीएम मोदी ने मुस्लिम बहनो को इस समस्या से आजाद करा दिया।

वही अमित शाह ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का श्रेय भी पीएम मोदी को देते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है। भारत के 130 करोड़ लोग अगर देश मे बनी हुई चीज का उपयोग करते हैं, तो दुनिया की टॉप मोस्ट इकोनॉमी में भारत का नंबर ऑटोमैटिक आ जाएगा” वही उन्होंने कृषि आंदोलन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूँ कि जब आप सत्ता में थे, तो किसानों को ₹6000 सालाना क्यों नहीं दिए, पीएम फसल बीमा योजना क्यों नहीं बनी? क्योंकि कांग्रेस पार्टी की नियत ठीक नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here