Hindu University of America ने दी अनुपम खेर को डायरेक्टरेट की मानक उपाधि, अभिनेता बोले- सौभाग्यशाली हूं

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता अनुपम खेर को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि यह उपाधि उन्हें हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने दी है। इस खास मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है।

0
545
@anupamPkher

अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और सोशल मीडिया तथा ऑफलाइन उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है। अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा में बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं और अभी तक वे लगातार बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए हैं। हाल ही में हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने एक्टर अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है। इसे लेकर एक्टर ने खास वीडियो भी शेयर किया है। फ्लोरिडा स्थित यूनिवर्सिटी ने शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की। आपको बता दें कि अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित है और वे राष्ट्रवादी मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं।

फिलहाल अनुपम अपने नए शो ‘जिंदगी का सफर’ के सिलसिले में अमेरिका के कई शहरों की यात्रा पर हैं। वहां से लौटकर वे जल्द ही सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग शुरू करेंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि, ‘मैं इस उपाधि को प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं… यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित उपाधि है और यह पल हमेशा मेरे जीवन के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहेगा… यह उपाधि मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘यहां शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से हिंदू धर्म की शिक्षाओं पर लोग काम कर रहे हैं, उसे देखकर लगा कि मुझे यह सम्मान स्वीकार करना चाहिए। मैं खुद हिंदू धर्म की शिक्षाओं को मानता हूं और इन्हीं के साथ बड़ा हुआ हूं।’ विश्वविद्यालय ने जब उनसे सम्मान के लिए संपर्क किया, तो 66 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह उपाधि स्वीकार करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here