केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि 13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। बताया जाता है कि दोनों देश के बीच लगभग 28 दिनों का अंतर रखना चाहिए। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी,फरवरी के पहले हफ्ते में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि अब तक करीब 56 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से करीब 52 लाख स्वास्थ्य कर्मी है और तीन लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स। COVIN एप पर जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनमें से करीब 54.7% स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।
🔷 अब तक कुल 56,36,868 लोगों को टीका लगाया गया है
🔶 इनमें 52,66,175 Health Workers और 3,70,693 Frontline Workers शामिल हैं।
ये आंकड़े @MoHFW_INDIA के अपर सचिव डॉ मनोहर अगनानी जी ने आज एक प्रेस वार्ता में ज़ारी किए।
@PMOIndia #COVIDVACCINE pic.twitter.com/9XO68MIu3A— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 6, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा लगातार अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक राज्य तथा केंद्र शासित राज्यों को आदेश दिया गया है कि 13 फरवरी से कोरोना की दूसरी डोज़ का प्रयोग अपने-अपने प्रदेशों में किया जाए। अभी तक देश के किसी भी हिस्से से वैक्सीन को लेकर कोई भी बुरी खबर नहीं आई है अगर इसी तरह चलता रहा तो भारत जल्दी ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।अब तक भारत से करीब 22 देशों ने कोविड-19 की वैक्सीन मांगी है, जिनमें से भारत अब तक करीब 19 देशों को वैक्सीन भेज चुका है या भेजने की तैयारी में है। अभी भारत में सात अन्य कोरोना की वैक्सीन पर कार्य किया जा रहा है।
🔷 Nearly 53 lakh Healthcare Workers Vaccinated across the country
🔶 3,31,029 beneficiaries vaccinated till 6 pm on 21th day of vaccination drive
🔷 Only 0.0005% people have recorded hospitalization against vaccinations@PMOIndia #Unite2FightCorona pic.twitter.com/FwVKR3cnGC
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 5, 2021
डॉ हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में पहले ही कहा कि पहले और दूसरे चरण में Health Workers और Frontline Workers का vaccination होने के बाद तीसरे चरण का वैक्सीनेशन मार्च महीने के किसी भी हफ़्ते में शुरू होने की संभावना है। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।”
पहले और दूसरे चरण में Health Workers और Frontline Workers का #vaccination होने के बाद तीसरे चरण का वैक्सीनेशन मार्च महीने के किसी भी हफ़्ते में शुरू होने की संभावना है। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।@PMOIndia #BudgetSession pic.twitter.com/JWcDmrhlaY
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 5, 2021