Rose Day Special: गुलाब के हर रंग की है अपनी एक खूबी, अपने पार्टनर को कभी ना दें इस रंग का गुलाब

आज रोज डे है और प्रत्येक गुलाब का फूल अपने रंग में एक नई खूबी लेकर खिलता है। गुलाबी, ऑरेंज, सफेद और बैंगनी कलर के अलग-अलग फूल अलग-अलग विशेषताओं का वर्णन करते हैं।विभिन्न रंगों के फूलों का उपयोग विभिन्न जग्गू तथा अवस्थाओं में किया जाता है।

0
525

आज रोज डे के दिन लोग अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल देते हैं। गुलाब का फूल कांटों में खेलता है लेकिन दुनियाभर के लिए खुशबू देता है और प्रेम को बढ़ावा देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब के अलग-अलग रंगों का अपना अलग-अलग महत्व होता है? जी हां लाल रंग के गुलाब के फूल का प्रयोग अपनी प्रेमिका के लिए किया जा सकता है। अर्थात आप जिस भी युवती से प्रेम करते हैं उसे लाल रंग का गुलाब दे सकते हैं।

Rose Day Quotes… Click here

इसके अलावा गुलाबी रंग के गुलाब के फूल का प्रयोग हम अपनी होने वाली पत्नी या अपने होने वाले पति के साथ कर सकते हैं। गुलाबी रंग के गुलाब को आकर्षण का प्रतीक माना जाता है।

वही अपने दोस्तों और परम मित्र को देने के लिए पीले रंग के गुलाब के फूल को उपयुक्त माना जाता है। अगर आप किसी व्यक्ति से दोस्ती करना चाहते हैं या आप अपनी दोस्ती को नए आयाम देना चाहते हैं तो आप पीले रंग के गुलाब का प्रयोग कर सकते हैं।

ऑरेंज रंग का गुलाब उत्साह और उमंग का प्रतीक होता है। यदि आप किसी व्यक्ति को हृदय से पसंद करते हैं और उसके कारणों से बेहद खुश हैं तो आप उसे ऑरेंज रंग का गुलाब पी सकते हैं। सफेद रंग का गुलाब पवित्रता, मासूमियत और शांति का प्रतीक होता है।

किसी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो सफेद गुलाब देकर रिश्ते की नई शुरुआत कर सकते हैं। यदि आपने किसी भी युक्तियां युवक को देखा और आपको उस से प्रेम हो गया तो आपके लिए सबसे उपयुक्त गुलाब का फूल है लैवेंडर गुलाब। इस अवस्था में लैवेंडर गुलाब का फूल देने से कई बार लोगों की कामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here