बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जगदीप का निधन, शोले में ‘सूरमा भोपाली’ के किरदार से मिली थी पहचान

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप का निधन हो गया है। सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर अभिनेता ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

0
550

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 एक काल के समान साबित होता नज़र आ रहा है। बुधवार शाम को बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अभिनेता जगदीप (Jagdeep) का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी (Jagdeep real name) था, लेकिन अपने फैंस के बीच वे सूरमा भोपाली (Soorma Bhopali) के नाम से मशहूर थे। उन्होंने अपने 6 दशक के करियर में 400 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। गुरूवार को मुंबई में उनका सुपूर्द-ए-खाक किया जाएगा।

साल 2019 में जगदीप को आइफा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म अफसाना से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसके लिए उन्हें तीन रुपए मिले थे। जगदीप को असली पहचान 1975 में आई फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से मिली थी।

जगदीप जब मात्र 7 साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था। बेहद कम उम्र से ही उन्होंने पतंग और साबुन बेचने का काम शुरू कर दिया था। उसी समय उनकी मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स से हुई, जिसने उन्हें फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम करने के लिए अप्रोच किया। मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी और टीवी निर्माता नवेद जाफरी, जगदीप के बेटे हैं। इस मशहूर कॉमेडियन के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here