भारत में भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद अंदर तक धंसी हुई हैं। जिन्हें निकालना किसी भी व्यक्ति के लिए असंभव कार्य है। पिछली कांग्रेस में कोयला से लेकर दिव्यांग जनों की बैसाखी तक के पैसे को खाने का कार्य कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने किया था। लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो निश्चित रूप से भ्रष्टाचार के चरम को दर्शाती है। मध्य प्रदेश के खरगोन में मनरेगा के जॉब कार्ड में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। झिरन्या जनपद पेपर खेड़ा नाका पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक ने जॉब कार्ड पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोटो को चिपका दिया। और हास्यास्पद मामला तो तब सामने आया जब एक पुरुष ग्राही के कार्ड पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का चित्र अंकित मिला वहीं अभिनेत्री जैकलिन का भी फोटो एक मनरेगा कार्ड पर दिखाई दिया।
ऐसा केवल एक मामला नहीं है यह बताया जा रहा है कि अधिकारियों के सामने करीब एक दर्जन कार्ड ऐसे आए हैं। जिनमें एक्ट्रेस तथा मॉडल की फोटो लगाकर लाखों की रकम निकाली गई है। जिला पंचायत सीईओ गौरव पैनल ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और उन्होंने लोगों को कहा है कि 1 हफ्ते के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसी में पीड़ित सामने आए सोनू उर्फ सुशील उन्होंने बताया मेरे पास तो मेरा जॉब कार्ड है लेकिन मेरी पत्नी के नाम पर दूसरा फर्जी जॉब कार्ड बनवा लिया गया। जब मैंने सर्च किया तो पता चला कि उसमें दीपिका पादुकोण की फोटो लगा रखी है। सभी लोगों ने करप्शन किया है। हमने तो एक भी रुपया नहीं मिला जबकि मेरे नाम से हजारों रुपए निकाल लिए गए। मनोज का यह कहना है कि उन्होंने कभी भी कार्ड बनवाया ही नहीं। लेकिन मोनू के नाम से मिला फर्जी कार्ड बनवा कर हजारों रुपए निकाले गए।