सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों के लिए अधिक घातक है कोरोनावायरस

0
265

कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर लोग अब भी गंभीर होते नज़र नहीं आ रहे हैं। खासतौर पर आज की युवा पीढ़ी ये सोच रही है कि ये वायरस सिर्फ 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए जानलेवा है और उन्हें इससे कोई खतरा नहीं है। ऐसे में वे लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि यदि आप सिगरेट, ई-सिगरेट या तंबाकू जैसे पदार्थों का सेवन करते हैं तो कोरानावायरस आपके लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग के अनुसार सिगरेट और तंबाकू के सेवन से कोरोनावायरस से मौत का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन नशीले पदार्थों के सेवन से फेफड़ें कमजोर होते हैं और इन्सान कैंसर जैसी बीमारी की चपटे में आ जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि ई-सिगरेट शरीर के लिए ज्यादा हानिकारक नहीं होती है। लेकिन कोरोनावायरस की बीमारी से जोड़कर देखा जाए तो ये एक आम सिगरेट के बराबर या उससे अधिक खतरनाक साबित हो सकती है।

बड़े-बड़े स्वास्थ्य सलाहकार ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि जिन लोगों को अस्थमा, डायबिटीज़, कैंसर, दिल या फेफड़ो से संबंधित कोई बीमारी है, उन्हें कोविड-19 से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि कोरोनावायरस सबसे पहले हमारे रेस्पिरेट्री सिस्टम पर ही प्रभाव डालता है। ऐसे में इस वायरस से निपटने के लिए कुछ दिन सिगरेट-तंबाकू जैसे हानिकारक पदार्थों का सेवन करने से बचने की कोशिश करें। अन्यथा ये आपके और आपके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here