पूरा विश्व इस समय संक्रमण से परेशान है और भारत इस समय जीने की आस में लगातार कोविड -19 से लड़ रहा है। देश में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी चल रहा है लेकिन यह माना जा रहा है कि पूरे देश को वैक्सीन लगाने में काफी समय लगेगा। इसीलिए अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन भी देश में मंगाई जा रही है। इसी बीच यूएई की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोनावायरस का इलाज ऊंट की एंटीबॉडी से संभव है। यूएई की मीडिया रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा कि ऊंट पर कोरोना का कोई असर नहीं होता, क्योंकि ऊंटों में वायरस रिसेप्टर सेल नहीं होता, जबकि इंसान और दूसरे अन्य जानवरों में रिसेप्टर सेल होता है। रिसेप्टर सेल की वजह से ही इंसानों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऊंट की म्यूकोसा सेल में वायरस चिपक नहीं सकता। इसलिए कोरोना के लिए ऊंट एक कारगर इलाज साबित हो सकता है।
यूएई में कूबड़दार ऊंटों पर रिसर्च की गई थी हालांकि इन ऑटो में मृत कोविड-19 को इंजेक्ट किया गया था। अब ऊंट की आंतरिक व्यवस्था को काफी नजदीकी से देखा जा रहा है कि संक्रमण का ऊंट पर कोई प्रभाव पड़ भी रहा है या फिर नहीं। कुछ समय बाद इस भयंकर महामारी के बीच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि इन ऊँटों पर संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।