ऊंट की एंटीबॉडी से हो सकता है कोरोना का इलाज, नई रिसर्च में खुले कई राज

यूएई के एक जाने माने माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर का दावा है कि ऊंट की एंटीबॉडी में कोरोनावायरस से लड़ने की ताकत है। ऊंटों के जरिए कोरोना मरीजों को ठीक किया जा सकता है।

0
392

पूरा विश्व इस समय संक्रमण से परेशान है और भारत इस समय जीने की आस में लगातार कोविड -19 से लड़ रहा है। देश में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी चल रहा है लेकिन यह माना जा रहा है कि पूरे देश को वैक्सीन लगाने में काफी समय लगेगा। इसीलिए अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन भी देश में मंगाई जा रही है। इसी बीच यूएई की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोनावायरस का इलाज ऊंट की एंटीबॉडी से संभव है। यूएई की मीडिया रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा कि ऊंट पर कोरोना का कोई असर नहीं होता, क्योंकि ऊंटों में वायरस रिसेप्टर सेल नहीं होता, जबकि इंसान और दूसरे अन्य जानवरों में रिसेप्टर सेल होता है। रिसेप्टर सेल की वजह से ही इंसानों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऊंट की म्यूकोसा सेल में वायरस चिपक नहीं सकता। इसलिए कोरोना के लिए ऊंट एक कारगर इलाज साबित हो सकता है।

यूएई में कूबड़दार ऊंटों पर रिसर्च की गई थी हालांकि इन ऑटो में मृत कोविड-19 को इंजेक्ट किया गया था। अब ऊंट की आंतरिक व्यवस्था को काफी नजदीकी से देखा जा रहा है कि संक्रमण का ऊंट पर कोई प्रभाव पड़ भी रहा है या फिर नहीं। कुछ समय बाद इस भयंकर महामारी के बीच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि इन ऊँटों पर संक्रमण का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here