मध्यप्रदेश में भी अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, पार्क की जमीन पर खड़े किए थे टावर

मंगलवार को मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे बदमाशों के मकानों को ध्वस्त किया। इस ध्वस्तीकरण में गुंडे रमेश तोमर के घर पर भी कार्रवाई हुई यह गुंडा कंप्यूटर बाबा के कनेक्शन में भी था।

0
285

उत्तर प्रदेश की तरह मध्यप्रदेश में भी अब भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसके अलावा गुंडे तथा अपराधिक बैकग्राउंड वाले लोगों पर भी मध्यप्रदेश सरकार का हंटर चल रहा है। इसी बीच यह खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशासन ने चाकू बाजी,लूटपाट आदि संगीन अपराध करने वाले लोगों की संपत्तियों पर चालक चला दिया है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि हमने सबसे पहली कार्रवाई आजाद नगर में गुंडे रमेश तोमर के घर से शुरू की। इस पूरी कार्रवाई में प्रमुख बात यह है कि रमेश का कंप्यूटर बाबा से कनेक्शन भी सामने आया है। सुबह बड़ी संख्या में निगम की टीम पुलिस के साथ चार जेसीबी और चार पोकलेन मशीन को लेकर आजाद नगर थाना क्षेत्र से इदरीश नगर में पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।

कंप्यूटर बाबा के करीबी रमेश तोमर भी जमीन के खेल में जादूगर बनकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। सूत्रों के अनुसार रमेश ने पार्क की जमीन पर कब्जा करके तीन अवैध मोबाइल टावर खड़े करवा लिए थे। ऊंचाई ज्यादा होने के कारण इन्हें काट कर हटाया जा रहा है । कार्यवाही के दौरान डीजी सेट आदि को हटा दिया गया इसके अलावा उसके अलग अलग जगहों पर छोटे बड़े पांच मकान और निर्माणाधीन मकानों को भी तोड़ा गया। पुलिस द्वारा जो बदमाश गुंडे लगातार अपराध कर रहे हैं उन्हें सूचीबद्ध कर नगर निगम से इनकी वैध अवैध संपत्तियों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा रही है। पहली बार ऐसी कार्रवाई हुई थी तब 120 गुंडों के मकान गिराए गए थे।

Image Source: Tweeted by @OfficeOfSSC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here