जेएनयू छात्रों का समर्थन करने पहुँचीं एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण, कन्हैया कुमार ने निराश होकर कही ये बात

0
474

रविवार को जेएनयू (JNU) में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पूरे देश में गर्मा-गर्मी का माहौल बना हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण (Deepika  Padukone) मंगलवार को जेएनयू के छात्रों का समर्थन करने पहुँचीं। दीपिका कैंपस में छात्रों के साथ कुल 10 मिनट तक रुकीं। उम्मीद थी कि वह इस मुद्दे पर एक स्पीच भी देंगी, लेकिन वह बिना कुछ बोले ही वापस आ गयीं।

दीपिका ने हिंसा में घायल हुई जेएनयू (JNU) छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष से भी मुलाकात की। इस मौके पर वह काले रंग के कपड़ो में बेहद गुमसुम सी नज़र आयीं। दीपिका जब वहां पहुँचीं तो कन्हैया कुमार छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उनके वहां से जाने के बाद कन्हैया ने निराश होते हुए कहा, “दीपिका आई थीं? हम उन्हें देख नहीं पाए और उनसे बात भी नहीं कर पायें।”

दीपिका पादूकोण का छात्रों को समर्थन करने वाली बात जब मीडिया और पब्लिक तक पहुंची तो सोशल मीडिया पर #Boycottchhapaak ट्रेंड करने लगा। आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘छपाक’ इस हफ्ते 10 जनवरी को ही रिलीज़ हो रही है। दीपिका के अलावा अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विशाल भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फज़ल, आलिया भट्ट, क्रीति सेनन आदि कई फिल्मी सितारों ने भी जेएनयू हिंसक प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here