छपाक ट्रेलर रिलीज़: एसिड अटैक विक्टिम के जीवन पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर देख आपका हृदय भी विचलित हो उठेगा

0
318

सिनेमा के एक ऐसे दौर में जहां दर्शक रोमांस, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों को दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं, ऐसे समय में एक एसिड अटैक विक्टिम की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म बनाना बड़ा साहसी क़दम है।

दीपिका पादूकोण की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ “Chhapak” का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है। साल 2005 में दिल्ली में ल्क्ष्मी अग्रवाल नाम की लड़की पर एसिड फेंक दिया गया था। उसी किरदार को दीपिका पादूकोण मालती के रूप में बड़े पर्दे पर जीवित कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसकी तारीफें शुरु हो गई हैं। फिल्म में दीपिका पादूकोण के अलावा विक्रांत मेस्सी भी लीड रोल में नज़र आएंगे।

फिल्म का ट्रेलर बेहद ही शानदार है। ट्रेलर के संवेदनशील दृश्य देखकर किसी का भी मन भारी होना लाज़मी है। कैसा लगता होगा जब एक एसिड अटैक से पीड़ित महिला अपना चेहरा आइने में देखती होगी। उसका भी मन करता होगा कि अन्य महिलाओं की तरह वह अपना श्रृंगार कर सके। लेकिन कान नाक जल जाने के बाद उसके पास झूमके पहनने की भी कोई जगह नहीं रहती है। इसके अलावा जिस चेहरे को देखकर बच्चें भी डर जाएं, कैसा लगता होगा उस चेहरे के साथ पूरी ज़िन्दगी गुजारना। इन सब बातों को निर्देशक मेघना गुलज़ार ने बेहद ही बारिकी से बड़े पर्दे पर दिखाया है। इस फिल्म ‘Chhapak’ को दीपिका के करियर की बेस्ट फिल्म माना जा रहा है। फिल्म अगले साल 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है।

Image Source: Tweeted by @deepikapadukone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here