हम बचपन से ही सुनते आए है कि अरंडी का तेल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। कई बीमारियों के इलाज में भी अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। अरंडी के तेल को कैस्टर ऑयल (Castor Oil) भी कहा जाता है और ये केवल भारत और अफ्रीका में ही पाया जाता है। अरंडी का तेल हमारी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। यदि आपको किसी भी प्रकार का त्वचा रोग है या अन्य कोई समस्या है तो अरंडी का तेल ऐसी समस्याओं को दूर करने में रामबाण का काम करता है। आइये अरंडी के तेल कुछ विशेष स्वास्थ्य लाभ के बारे में जान लेते है-
आमतौर पर कील-मुंहासे की समस्या ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है और उन्हें तेल के कम इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। लेकिन इस समस्या में आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। कील-मुंहासों को दूर करने के लिए रोजना दो बूंद अरंडी का तेल पूरे मुंह पर लगा लीजिए और सुबह उठकर ठंडे पानी से धो लीजिए। कुछ दिन रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा।
जरूर पढ़ें: इन आसान टिप्स की मदद से आप भी अपनी आईलैशेस को सुंदर और लंबी बना सकते हैं
इसके अलावा अरंडी का तेल त्वचा का रूखापन दूर कर उसे हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। डार्क स्किन और आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा मिक्स कर कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। कुछ दिनों में आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा और चेहरे की छूर्रियां भी बहुत जल्द दूर हो जाएगी।