Bangladesh Durga Puja: दुर्गा पंडालों पर सुनियोजित तरीके से किया गया था हमला, बांग्लादेश के गृहमंत्री ने दिया बयान

बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले को लेकर वहां के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने बयान जारी किया है और कहा है कि कोमिल्ला में जो घटना हुई है उसे हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। गृहमंत्री असदुज्जमां ने स्पष्ट कहा कि पूरी घटना के पीछे साजिश का पता चलता है।

0
243
bangladesh durga puja: boleindia

बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमले ने बांग्लादेश की कानून व्यवस्था को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। लगा था पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच अब बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले को लेकर वहां के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने बयान जारी किया है और कहा है कि कोमिल्ला में जो घटना हुई है उसे हम बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। गृहमंत्री असदुज्जमां ने स्पष्ट कहा कि पूरी घटना के पीछे साजिश का पता चलता है। उन्होंने कहा कि अगर हम इस घटना को गहराई से देखें तो यह घटनाएं सिर्फ कोमिल्ला में ही नहीं हुई, रामू में भी हुई और नासिर नगर में भी हुई। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे का मकसद तनाव पैदा कर एक अराजक माहौल बनाना था।

असदुज्जमां कमाल ने कहा है कि हमारे देशवासी धर्मांध नहीं हैं। हमने कभी भी यहां आतंकी वातावरण पैदा नहीं होने दिया और हिंदू मुस्लिम सिख सब लोगों ने मिलकर आतंकी घटनाओं और लोगों का मुकाबला किया है… कोमिल्ला के बाद भी विभिन्न जगहों पर कई घटनाएं हुई हैं। जैसे नोआखली में हुई, चांदपुर में चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा फेनी में हुई है और कोक्सबाजार में हुई है। ये सब छोटी घटनाएं थीं लेकिन मौतें चांदपुर और नोआखली में हुईं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि कोमिल्ला जिले में हुई घटना की जांच की जा रही है। हिंदू मंदिरों में और दुर्गा पूजा के पंडालों में जिसने भी हमला किया है, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इन उपद्रवियों का धर्म कौन सा था? इन हमलों के पीछे वही लोग हैं जो जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here