अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नया अंदाज, राजनीति के बाद बॉक्सिंग के अखाड़े में आजमायेंगे हाथ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीति से दूर होने के बाद अब बॉक्सिंग के रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि ट्रंप रिंग में फाइट नहीं करेंगे, लेकिन वह बॉक्सिंग से जुड़ने जा रहे हैं, जहां वह कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।

0
453

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों के लिए दुनिया भर में मशहूर रहे हैं। पिछले दिनों हुए चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही लगातार डोनाल्ड ट्रंप सुर्खियों से दूर चल रहे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजनीति के अलावा अब बॉक्सिंग ने अपना हाथ आजमा आएंगे। ट्रंप मुक्केबाजी के एक नुमाइशी मुकाबले में कमेंट्री करेंगे, जिसमें पूर्व हैवीवेट चैम्पियन इवांडर होलीफील्ड भी शामिल होंगे। ट्रंप के साथ उनके बेटे डोनाल्ड जूनियर भी होंगे। हॉलीवुड में होने वाले इस मुकाबले की फीड एफआईटीई डॉट टीवी पर उपलब्ध होगी। पूर्व राष्ट्रपति ने बयान में कहा, ‘ मुझे महान फाइटर और मुकाबले पसंद है। इस बार मैं शनिवार की रात ऐसे ही एक मुकाबले का हिस्सा रहूंगा और अपने विचार भी रखूंगा। आप इसे चूकना नहीं चाहेंगे।’

आपको बता दें कि पहले यह मुकाबला लॉस एंजिलिस में होना था जिसमें आस्कर डे ला होया को विटोर बेलफोर्ट का सामना करना था। डे ला होया के कोरोना संक्रमित होने के कारण ऐन मौके पर होलीफील्डको शामिल किया गया। होलीफील्ड की उम्र को देखते हुए कैलिफोर्निया राज्य एथलेटिक आयोग ने अनुमति देने से इनकाार कर दिया जिसकी वजह से अब मुकाबला फ्लोरिडा में हो रहा है। होलीफील्ड अगले महीने 59 वर्ष के हो जायेंगे और 2011 से रिंग में नहीं उतरे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here