इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर की शिकायत का हुआ असर, बदली गई मस्जिद के लाउडस्पीकर की जगह

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति संगीता श्रीवास्तव की शिकायत पर मस्जिद प्रशासन के संयोजक कलीम उर रहमान का कहना है कि मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज भी कम कर दी गई है तथा उस लाउडस्पीकर की जगह भी बदल दी गई है।

0
365

प्रयागराज स्टेट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की शिकायत पर मस्जिद प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर की आवाज भी कम कर दी गई है और लाउडस्पीकर के स्थान को भी बदल दिया गया है। दरअसल कुछ समय पहले ही संगीता श्रीवास्तव ने जिले के डीएम को पत्र लिखकर यह शिकायत की थी कि मस्जिद में होने वाली सुबह की अजान की आवाज से नींद में खलल पड़ता है।

पत्र में उन्होंने लिखा था कि उनके घर के पास मस्जिद है, जहां रोज सुबह 5.30 बजे लाउडस्पीकर पर अजान होती है। इस वजह से उनकी नींद अचानक खुल जाती है जिस वजह से पूरे दिन उनके सिर में दर्द रहता है और दिनभर के कामकाज पर भी इसका असर पड़ता है। कुलपति संगीता श्रीवास्तव के पत्र पर आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने कहा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अपने स्थान से हटाए गए लाउडस्पीकर

इस मामले में मस्जिद के इंतजामिया कमेटी के सदस्य मोहम्मद कलीम का कहना है कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने लाउडस्पीकर के तेज आवाज की बात कही गई थी। जिसके बाद लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई है। अब 50 फीसदी वॉल्यूम में ही लाउडस्पीकर से अजान दी जाएगी। इसके साथ ही साथ चार लाउडस्पीकर के बजाय अब दो लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि दो ही लाउडस्पीकर की अनुमति है और दो ही लाउडस्पीकर मस्जिद पर लगाए गए हैं। अगर इसके बावजूद किसी को तकलीफ है तो लाउडस्पीकर और धीमा किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here