दो सिर, तीन आँखों वाले अनोखे बछड़े ने नवरात्रि में लिया जन्म, लोग देवी का स्वरूप मानकर करने लगे पूजा

ओडिशा (Odisha) के नबरंगपुर में नवरात्रि (Navratri) के दौरान एक गाय (Cow) ने दो सिर वाले बछड़े (Calf) को जन्म दिया। इस बछड़े का जन्म दो सिर (Calf with Two Heads) और तीन आंखों के साथ हुआ है। स्थानीय लोगों ने बछड़े को देवी का स्वरूप मानकर उसकी पूजा भी शुरू कर दी है।

0
418

हमारे देश में आस्थाओं के साथ बहुत बार खिलवाड़ होता है और कई बार हम अपने अंधविश्वास के कारण अपनी आस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। वर्तमान में ओडिशा के नवरंगपुर में नवरात्रि के दौरान एक गाय ने दो सिर वाले एक बछड़े को जन्म दिया है। इस बछड़े का जन्म दो सिर और तीन आंखों के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि किसान धनीराम की गाय ने जब इस बछड़े को जन्म दिया तो सभी लोग हैरान रह गए। क्योंकि बछड़े के दो सिर और तीन आंखें थीं।

धनीराम ने दो साल पहले गाय खरीदी थी। हाल ही में जब गाय को प्रसव में कुछ परेशानी हुई, तो धनीराम ने उसकी जांच की और पाया कि बछड़ा दो सिर और तीन आंखों के साथ पैदा हुआ है। धनीराम के बेटे ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया, “बछड़े को अपनी मां का दूध पीने में परेशानी हो रही है, इसलिए हमें बाहर से दूध खरीदना पड़ता है और उसे पिलाना पड़ता है।” नवरात्रि के अवसर पर अनोखे बछड़े के जन्म लेने के कारण मोहल्ले के लोगों ने बछड़े की ‘मां दुर्गा के अवतार’ के रूप में पूजा करना शुरू कर दिया है। लोगों को लगता है कि इस बछड़े पर मां दुर्गा की कृपा है। ग्रामीण बछड़े का दक्षिण की ओर मुंह करके पूजा कर रहे हैं, क्योंकि उनके लिए दिशा पवित्र मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here