दिल्ली में लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू, शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक जारी रहेंगी पाबंदियां

दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर हुई चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे।

0
491

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के कारण बेहाल हो चुकी है। राजधानी के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था नहीं है, 100 लोगों के बीच में बुलाकर लोगों को बताया जा रहा है कि आप संक्रमित हैं! संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की बजाय घर भेज दिया जा रहा है संक्रमित मरीज सड़कों पर खुले घूम रहे हैं। राजधानी की व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है। इसी बीच दिल्ली सरकार नहीं है ऐलान किया है कि अब प्रदेश में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर हुई चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है। अभी 5,000 से ज्यादा बेड खाली हैं, लेकिन मरीजों के चूजी होने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है। हमारा प्रयास है कि दिल्ली में सभी मरीजों को इलाज और बेड मिल सकें। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा था कि राजधानी में कोविड​​-19 के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी के प्रसार में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने उस समय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया था उनका कहना था कि लॉकडाउन इस समस्या का हल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here