हमारे शरीर की रचना बेहद ही खास और प्राकृतिक तरीके से हुई है। लेकिन इस दुनिया में कई ऐसे लोग है, जिन्हें अपने शरीर के एक या एक से अधिक अंग पसंद नहीं आते। इसीलिए आज के समय में प्लास्टिक सर्जरी, हेयर ट्रांस्प्लांट और लेज़र ट्रीट्मेंट आदि का चलन काफी बढ़ गया है। नाक के बाल भी हमारे शरीर का एक ऐसा हिस्सा है, जो अधिकतर लोगों को पसंद नहीं आते। लकिन आपको बता दें कि हमारे शरीर का एक-एक हिस्से का विशेष महत्व है। आज हम आपको नाक के बाल के फायदें, इन्हें तोड़ने के नुकसान और इनसे निजात पाने के सही तरीकों के बारे में बताएंगे।
क्यों जरूरी है नाक के बाल
नाक के बाल हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। हमारी नाक में छोटे-बड़े, मोटे- पतले सभी तरह के बाल होते हैं। जो बाल अधिक लंबे हो जाते है, उन्हें विबरिसै (vibrissae) कहते हैं। जब भी हम साँस लेते है तो ऑक्सीजन के अलावा धूल, मिट्टी और हवा में मौजूद कई प्रकार के बैक्टीरिया भी हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। हमारे नाक के बाल इन बैक्टीरिया और धूल-मिट्टी को शरीर में जाने से रोकने का काम करते हैं। इन्हें आप एक तरह से फेफड़ों के फिल्टर का भी कह सकते हैं। साथ ही ये हमारी म्यूकस मेमब्रेन को बाहर निकलने और उसे डैमेज होने से भी बचाते हैं।
नाक के बाल तोड़ने से हो सकती है मौत
कुछ लोगों को खाली बैठे-बैठे अपनी नाक के बाल तोड़ने की गंदी आदत होती है। वहीं कुछ लोग अपनी नाक के बाल लंबे होने से परेशान होते है और उन्हें तोड़ने की कोशिश करते है। असल में हमें कभी भी अपने हाथों से नाक के बालों को नहीं तोड़ना चाहिए। हमारी नाक में कई तरह की ब्लड वेसल्स होती है, जो सीधे दिमाग से जुड़ी होती है। जबरदस्ती नाक के बाल तोड़ने से नाक में मौजूद रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुँचता है और उनमें से खून भी आने लगता है। इसके अलावा कई बार नाक के बालों को हाथ से तोड़ने से गंभीर इन्फेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसका सीधा असर दिमाग की नसों पर होता है, जिससे इंसान की मौत भी हो सकती है।
नाक के बाल हटाने का सही तरीका (Correct ways to trim nose hair)
आज के समय में हर व्यक्ति स्मार्ट और अच्छा दिखना चाहता है। लेकिन कई बार हमारी नाक के बाल हमारी पर्सनालिटी को खराब करते है। इसके अलावा नाक के बालों के कारण कई बार हमें दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। इसीलिए इन्हें सही तरह से काटना भी जरूरी है। नाक के बालों को काटने के लिए आजकल कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। आप भी नाक के बाल काटने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
कैंची
नाक के बालों को सही तरीके से काटने के लिए आप कैंची का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ध्यान रखिए कैंची को नाक के ज्यादा अंदर तक ना लेकर जाए। जो बाल आपको परेशान कर रहे है या नाक के बाहर आ रहे है, उन्हीं बालों को काटे। नाक के बाल काटते समय ऐसे कैंची का इस्तेमाल करें, जो आगे से गोलाकार हो। इससे आपकी नाक में इंफेक्शन होने का खतरा बहुत कम हो जाता है।
नोज़ ट्रिमर
हेयर ग्रूमिंग किट के साथ आजकर नोज़ ट्रिमर भी आने लगा है। ये ट्रिमर बेहद अच्छे से डिज़ाइन किया जाता है, जो नाक के बालों को सही तरीके से ट्रिम करता है। अपनी नाक के बालों को ट्रिम करने के लिए आप किसी अच्छी कंपनी का नोज़ ट्रिमर खरीद सकते है। इन ट्रिमर की खास बात ये है कि इससे आपको किसी भी प्रकार की तकलीफ या दर्द महसूस नहीं होता।
नेज़ल वैक्स
नाक के बाल हटाने के लिए बाज़ार में स्पैशल वैक्स भी आ गई है। आप किसी सलून में जाकर अपनी नाक के अंदर की वैक्सिंग करा सकते है। यदि आपके पास वैक्सिंग की किट है और उसे करने का सही तरीका जानते है तो घर पर भी नेज़ल वैक्स के जरिए नाक के बाल हटा सकते हैं।
लेज़र हेयर रिमूवल
शरीर के अनचाहे हिस्सों से बाल हटाने के लिए लेज़र हेयर रिमूवल भी एक अच्छा विकल्प है। यदि आप नाक के बालों को पर्मानेंट रिमूव करना चाहते है, तो इस तकनीक का सहारा ले सकते है। लेज़र हेयर रिमूवल किसी एक्सपर्ट से ही कराना चाहिए।