13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, टीकाकरण में आएगी तेजी

केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। दोनों डोज़ के बीच लगभग 28 दिनों का अंतर रखा जाएगा।

0
344
चित्र साभार: ट्विटर @drharshvardhan

केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है कि 13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। बताया जाता है कि दोनों देश के बीच लगभग 28 दिनों का अंतर रखना चाहिए। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी,फरवरी के पहले हफ्ते में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि अब तक करीब 56 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से करीब 52 लाख स्वास्थ्य कर्मी है और तीन लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स। COVIN एप पर जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनमें से करीब 54.7% स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा लगातार अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा प्रत्येक राज्य तथा केंद्र शासित राज्यों को आदेश दिया गया है कि 13 फरवरी से कोरोना की दूसरी डोज़ का प्रयोग अपने-अपने प्रदेशों में किया जाए। अभी तक देश के किसी भी हिस्से से वैक्सीन को लेकर कोई भी बुरी खबर नहीं आई है अगर इसी तरह चलता रहा तो भारत जल्दी ही कोरोना मुक्त हो जाएगा।अब तक भारत से करीब 22 देशों ने कोविड-19 की वैक्सीन मांगी है, जिनमें से भारत अब तक करीब 19 देशों को वैक्सीन भेज चुका है या भेजने की तैयारी में है। अभी भारत में सात अन्य कोरोना की वैक्सीन पर कार्य किया जा रहा है।

डॉ हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में पहले ही कहा कि पहले और दूसरे चरण में Health Workers और Frontline Workers का vaccination होने के बाद तीसरे चरण का वैक्सीनेशन मार्च महीने के किसी भी हफ़्ते में शुरू होने की संभावना है। तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here