रतन टाटा को भारत रत्न देने की उठी मांग,” लोगों की भावनाएं सराहनीय पर कैंपेन न चलाएं”: रतन टाटा

सोशल मीडिया पर जाने माने उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी। इसकी शुरुआत मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने ट्वीट के माध्यम से की जिसके बाद बहुत सारे लोगों ने इसका सपोर्ट भी किया।

0
490

सोशल मीडिया पर जाने माने उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले पर उनका कहना है कि मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन इस तरह से केम्पन पर नहीं चलाना चाहिए। ट्विटर पर Ratan Tata और BharatRatnaForRatanTata हैशटैग पर यूजर्स ने लगातार ट्वीट किए। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा की तरफ से पहले रतन टाटा को भारत रत्न दिए जाने की मांग से संबंधित ट्वीट किया। मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा बहुत समय से इस बात की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को हम भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। जुड़िए हमारी इस मुहिम से और इस ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा Retweet करिए!

भारत सरकार ने रतन टाटा को उनके भारत की आर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिये सन 2000 में पद्दम भूषण और सन 2008 में पद्दम विभूषण से सम्मानित किया था। पद्दम भूषण और पद्दम विभूषण भारत देश के दुसरे और तीसरे राष्ट्रीय पुरस्कार हैं। रतन टाटा को कुछ विशेष संगठनों ने कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया है जो निम्न है:

मानद –एच ई सी पेरिस
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की मानद डॉक्टर –क्लेमसन विश्वविद्यालय
कानून की मानद उपाधि –न्यूयार्क विश्वविद्यालय कनाडा
व्यापार की मानद उपाधी –सिंगापूर मैनेजमेंट विश्वविद्यालय की तरफ से
मानद फैलो – इंजीनियरिंग की रॉयल अकादमी
2010 के सबसे बड़े बिजनेस लीडर –एशिया पुरस्कार
मानद नागरिक पुरस्कार –सिंगापुर सरकार
साइंस की मानद उपाधि –वारविक विश्वविद्यालय
प्रौद्योगिकी की मानद उपाधि –एशियन एंड इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
बिजेनस एडमिनिस्ट्रेटर की मानद उपाधि –ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here