स्वदेशी कोवैक्सिन को मिली आखिरी मंजूरी, पीएम मोदी ने दी शुभकामनायें

भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सिन और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड को इमरजेंसी स्वीकृति दे दी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्य के लिए भारतवासियों को शुभकामनायें दी हैं।

0
319
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

जिस दिन का भारतवासियों को बहुत समय से इंतजार था वह दिन अब आ चुका है।भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सिन और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड को इमरजेंसी स्वकृति दे दी गयी है। DCGI वी जी सोमानी का वैक्सीन पर कहना है,”कुछ साइड इफ़ेक्ट जैसे बुखार, दर्द तथा एलर्जी ये सब कॉमन होते है, लेकिन ये दोनों वैक्सीन 110% सुरक्षित है और नपुंसक होने जैसी बातें सिर्फ बकवास है।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के इस फैसले का स्वागत किया है। WHO का कहना है, “भारत के इस फैसले से साऊथ ईस्ट एशिया में महामारी के खिलाफ लड़ाई मजबूत होंगी!” सीरम इंस्टिट्यूट के CEO ने भी अब कह दिया है कि वैक्सीन सप्लाई के लिए पूरी तरह से तैयार है।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी वैक्सीन के उपयोग पर सवाल उठाया है। कोवैक्सीन पर सवाल उठाते हुए रमेश ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि भारत बायो​टेक की कोवैक्सीन सरकार ने क्यों अंतरराष्ट्रीय मानकों को नरमी प्रदान की। सरकार को इस बात का स्पष्टीकरण देना होगा।

वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने वैक्सीन के विकास को लेकर वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा,”अति-घातक कोरोनावायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन (टीके) का स्वागत व वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही, केन्द्र सरकार से विशेष अनुरोध भी है कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here