तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ गठबंधन पर किया बड़ा ऐलान, 2021 तक जारी रहेगा AIDMK और बीजेपी का गठबंधन

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नियसेल्वम ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव 2021 तक एआईडीएमके और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन जारी रहेगा।यह घोषणा भारत के गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में की गई है।

0
467
https://twitter.com/AmitShah/status/1330197107790245891?s=20

भारतीय जनता पार्टी लगातार देश के अन्य राज्यों में भी अपनी सरकार बनाने की कोशिश में है। इसीलिए भारत के गृहमंत्री लगातार तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में दौरे कर रहे हैं। इसी बीच तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर आई है, यह बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नियसेल्वम ने ऐलान करते हुए कहा है, “विधानसभा चुनाव 2021 तक एआईडीएमके और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन जारी रहेगा …यह घोषणा उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में की है!” हम आपको बता दें तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं और गृह मंत्री अमित शाह मिशन तमिलनाडु के लिए आज चेन्नई में उपस्थित हैं।

यह बताया जाता है कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी का सत्ताधारी एआईडीएमके के साथ गठबंधन है। लेकिन दोनों दलों के बीच संबंध काफी अच्छे नहीं रहे हैं। हाल ही में रेल यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और एआईडीएमके के मतभेद खुलकर सामने आ गए थे राज्य स्तर पर भाजपा ने वेल यात्रा निकालने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देते हुए इस पर रोक लगा दी, हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने लगातार इन मामलों को नजरअंदाज करने की कोशिश की है।

हम आपको बता दें आज भारत के गृहमंत्री ने चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड रुपए की योजनाओं का लाभ दे दिया है। राज्य भर में करीब 67000 करोड़ से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला आज गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा रखी गई । गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जिन योजनाओं की नींव रखी गई उनमें 61863 करोड रुपए की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण,कोयंबटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1620 करोड रुपए है तथा करोड़ जिले में कावेरी नदी के पास एक बैराज और यहां 3000 करोड़ से अधिक की आईओसीएल की परियोजना शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here