कंगना ने निकिता के बलिदान के लिए मांगा ब्रेवरी अवार्ड, करणी सेना ने कहा लव जेहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, खून के बदले खून चाहिए

बल्लभगढ़ में लव जिहाद का शिकार हुई छात्रा निकिता तोमर की मृत्यु के बाद अब पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है। इसके साथ पूरे देश में अब लव जिहाद को खत्म करने की मांग भी तेज हो चुकी है। करणी सेना और कंगना रनौत ने दिवंगत छात्रा निकिता तोमर के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

0
474

बल्लभगढ़ में लव जिहाद का शिकार हुई छात्रा निकिता तोमर की मौत पर पूरा देश इंसाफ की मांग कर रहा है। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी निकिता को बलिदानी और बहादुर बताया है। वहीं करणी सेना के कई पदाधिकारी निकिता के घर पहुंच चुके हैं और उनके दुख में उनके भागीदार बन गए हैं। इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्बू ने कहा है कि निकिता तोमर ने अपने धर्म को बचाने के लिए जो बलिदान दिया है। जो कुर्बानी दी है यह कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। इस परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अपना धर्म बचाने के लिए मेरे जैसे  20-21 शहीद भी हो जाएंगे तो कोई फिक्र की बात नहीं ! आज से हिंदुस्तान में लव जिहाद नहीं होगा। सूरजपाल अम्मू ने कहा यहा बल्लभगढ़ में अपनी सोसाइटी में मैं आज एक बात कह कर रहा हूं कि आज के बाद पूरे हिंदुस्तान में कहीं कोई लव जेहाद नहीं होगा। हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए हमें कानून हाथ में लेना पड़ा तो भी हम कानून हाथ में लेंगे।

इस मामले पर कंगना रनौत ने निकिता को झांसी की रानी और रानी पद्मावती की तरह बहादुर बताया है। कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि देवी निकिता ने जो किया वह जौहर से कम नहीं है। मिट गई मगर मर नहीं सकती। निकिता का यह बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। कंगना ने तो यहां तक कह दिया कि निकिता को देवी नीरजा की तरह भारत सरकार ब्रेवरी अवार्ड से सुसज्जित करें। उन्होंने आगे लिखा निकिता चाहती तो जिंदा रह सकती थी और उसने अपने आत्मसम्मान के खातिर जान दे दी। हर हिंदू महिला को इस पर गर्व होना चाहिए ट्विटर पर कंगना के बयान के बाद कई राजपूत संगठनों ने भी उनका समर्थन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here