कोरोना की वैक्सीन पर पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा कोरोना का टीका

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जब भी भारत में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होगी तो प्रत्येक देशवासी को उसकी वैक्सीन दी जाएगी कोई भी नहीं छूट पाएगा।

0
331
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे ही देश में कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध होगी। हर किसी को वैक्सीन दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।” दरअसल सवाल यह किया गया था, “अगले साल एक टीका उपलब्ध होने की संभावना है, ये वैक्सीन किसे दी जाएगी? कौन प्राथमिकताओं में होंगे? इस पर आपका क्या विचार है? ” इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” सबसे पहले मैं देश को आश्वस्त करना चाहूंगा कि जब भी देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। सभी को टीका लगाया जाएगा। कोई भी नहीं छूटेगा, हां ! हो सकता है इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत में हम सबसे कमजोर और फ्रंटलाइन वर्कर की रक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और उन्हें पहले टीका लगा सकते हैं।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ” कि कोरोना वैक्सीन के लिए वितरण और संचालन के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया है।” पीएम ने देशवासियों को आश्वस्त कर दिया है कि कोरोनावायरस इन प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “हमें यह समझना चाहिए कि वैक्सीन पर अभी काम जारी है। वैक्सीन बनाने के लिए ट्रायल हो रहे हैं विशेषज्ञ अभी यह कह सकने की स्थिति में नहीं है कि कोरोना की वैक्सीन कैसी होगी? प्रति व्यक्ति के लिए कितने डोज होंगे? फिर समय-समय पर दिया जाने वाला होगा? यह सब एक्सपर्ट द्वारा तय कर लिया जाएगा तो नागरिकों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।”

कई प्रदेशों में विधानसभा चुनावों को लेकर यह ऐलान कर दिया गया है कि जब भी देश में करना कि व्यक्ति ने आएगी तो प्रदेश के नागरिकों को वैक्सीन का टीका मुफ्त लगाया जाएगा। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री की ओर से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है जिसमें यह बताया जाए कि केंद्र सरकार पूरे देश के लोगों को वैक्सीन मुफ्त देगी।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here